Breaking News

गोरखपुर-बस्ती मंडल को मिलेगा पहला सिंथेटिक ट्रैक, शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे खिलाड़ी

– 23 जुलाई को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

– शूटिंग में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यहां होगा अवसर

गोरखपुर  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का शिलान्यास करने वाले हैं। यह गोरखपुर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। इसका निर्माण गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कालोनी में होगा। जीडीए द्वारा दो एकड़ जमीन पर निर्माण कराया जायेगा। मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण से गोरखपुर सहित आसपास के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों की सुविधाएं मिलेंगी।

यहां होने वाले निर्माण से गोरखपुर-बस्ती मंडल को पहला सिंथेटिक ट्रैक मिलेगा। यहां क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नेट पर अभ्यास का अवसर भी उपलब्ध होंगे।

23 जुलाई को शिलान्यास करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनाए जाने वाले इस मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को करेंगे। गोरखनाथ मंदिर के निकट भाटी विहार कालोनी में बनने वाले इस कांप्लेक्स के शिलान्यास की तैयारी शुरू है। मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को संबोधित करने की उम्मीद भी जताई जा रही है। हालांकि अभी इसका कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कांप्लेक्स के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दो एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

जीडीए की तैयारी के मुताबिक इस काम्प्लेक्स का निर्माण लगभग दो एकड़ क्षेत्रफल में होगा। इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है। कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र छपवाने की तैयारी शुरू हो रही है। इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है।

मिलेंगी सुविधाएं

जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनेगा। गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में यह पहला सिंथेटिक ट्रैक होगा। बास्केटबाल कोर्ट, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, लान टेनिस कोर्ट, वालीबाल कोर्ट एवं टेबिल टेनिस कोर्ट में अभ्यास की सुविधा भी मिलेगी। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नेट पर अभ्यास का अवसर होगा। भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा। बहुउद्देशीय हाल का निर्माण होगा। स्क्वेश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की सुविधा भी होगी।

शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे खिलाड़ी

सहायक अभियंता एके तायल ने बताया कि शूटिंग में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यहां अवसर होगा। किसी सरकारी संस्था की ओर से स्थापित यहाँ पहला शूटिंग रेंज होगा। इसमें 10 मीटर स्पर्धा के लिए अभ्यास किया जा सकेगा।

जीडीए उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर कहते हैं कि मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का 23 जुलाई को शिलान्यास किए जाने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी शुरू है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …