Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गोरखपुर: दायित्व निर्वाह में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

गोरखपुर: दायित्व निर्वाह में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

गोरखपुर.  उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार थाने में तैनात एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्मव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीती रात खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने से नाराज दरोगा ने चार सिपाहियों से कैंटीन संचालक धीरज यादव की पिटायी करा दी जिससे उसका सिर फट गया। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के संज्ञान में इस घटना को लाये जाने पर उन्होंने दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया।

साथ ही निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे आरोपों की विभागीय जांच का भी उन्होंने आदेश दिया है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में खोराबार थाने के दरोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली शामिल हैं।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...