Breaking News

गोरखपुर को 2604 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी

– 20 जून को आयोजित होगा शिलान्यास व लोकार्पण समारोह

– गांव-गांव पेयजल की सर्वाधिक परियोजनाओं का मिलेगा उपहार

– बरसात से पूर्व बाढ़ बचाव की कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

गोरखपुर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 2604 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 727 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी हो जाएगा। विकास के इन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह 20 जून को प्रस्तावित है। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लोकसभा सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री के हाथों मिलने वाली सौगात (शिलान्यास) में जल निगम (ग्रामीण) के तहत गांव-गांव नल से पेयजल की परियोजनाएं सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही वह बरसात से पूर्व बाढ़ बचाव की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी की अगुवाई में प्रदेश के हर गांव में नल से जल पहुंचाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वह गोरखपुर में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पेयजल के इन प्रोजेक्ट्स पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे। पेयजल की इन परियोजनाओं का लाभ जनपद के ग्रामीण इलाकों को आच्छादित करने वाली पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा। जिले के 623 गांवों में पेयजल के लिए इन परियोजनाओं की लागत लगभग दो करोड़ से लेकर लगभग आठ करोड़ रुपये की है।

मुख्यमंत्री के हाथों जिन 35 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होना है उनमें बाढ़ खंड, ड्रेनेज खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा कराए गए राप्ती, घाघरा, रोहिन व गुर्रा नदी से संबंधित बाढ़ बचाव के कार्य सर्वाधिक (24) हैं। इन 24 परियोजनाओं पर 105 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है। साथ ही लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग के कार्यों की अधिकता है।

इन प्रमुख विकास कार्यों का भी होगा लोकार्पण

– संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय गोरखपुर में विद्यालय भवन व आवासीय भवन – लागत 4 करोड़ 68 लाख

– कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चरगांवा (नार्मल परिसर) में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख

– कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाली में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख

– कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पिपरौली में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख

– बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास का जीर्णोद्धार – 4 करोड़ 63 लाख

– गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम (पैवेलियन) का निर्माण – 4 करोड़ 84 लाख

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh