Breaking News
Home / अपराध / गोंडा : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन हिरासत में

गोंडा : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन हिरासत में

मनकापुर,गोंडा। मुखबिर के सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार राय, एसआइ वीरबल,आरक्षी रुपेश पटेल,अवधेश यादव,अमन तिवारी पुलिस बल के साथ मुखबिर के सूचना पर शीतलापुरी पील खाना के पास शाम भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ शाम को कोतवाली क्षेत्र के शीतलापुरी पीलखाना बरदही बाजार के पास इरफान मोबाइल शाप के पीछे शिव कुमार साहू पुत्र भगौती प्रसाद साहू निवासी पील खाना के किराये के मकान से एक कुंटल सुतली पॉच बोरा सुतली गोला,25 किलो बारूद,30 किलो गंधक,पॉच किलो एल्मुनियम पाउडर,सैकड़ो लाइटर रॉड बरामद किया है।मौके पर ही सलमान पुत्र समीद अली,किस्मत अली पुत्र अकबर अली निवासी गण ग्राम करौदी रिजवान पुत्र इस्तीफा निवासी ग्राम भिटौरा को हिरासत में लिया है।

उक्त लोग किराये के मकान में रह कर गोला.बारुद्व जमा करके आगामी द्शहरा व दीपावली त्यौहार में इस्तेमाल होने वाले गोला.तमाशा बना कर फूटकर व थोक में बिक्री करते है।जब कि भारी मात्रा में गोला बारुद्व रखने का इनके पास कोई लाइसेंस नही है।गोला.बारुद्व अवैद्य रुप से इकठूठा कर रखे थे।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि विस्फोटक माल बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...