गोंडा। जिले में बुधवार की शाम जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता की अचानक मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। इससे दो घंटे के लिए अफरा–तफरी का माहौल पैदा हो गया। मामला गायत्रीपुरम निवासिनी प्रियंका श्रीवास्तव से जुड़ा है।
जिन्हें दो दिन पहले प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार को ऑपरेशन से प्रियंका ने बच्चे को जन्म दिया। बुधवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया व गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए डॉ. ललिता दिग्गा पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसूता का न ही समुचित इलाज किया गया और ना ही रेफर किया गया। जिला प्रबंधक वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि तोड़फोड़ की जानकारी डायल 112 को दे दी गई है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि प्रकरण की जानकारी ली जा रही है।