Breaking News
Home / नौकरी / गुड न्यूज़ : 10वीं पास के लिए नौसेना में निकली इन पदों पर नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

गुड न्यूज़ : 10वीं पास के लिए नौसेना में निकली इन पदों पर नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन स्किल्ड के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। 10वीं पास की योग्यता रखने वाले और संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षु प्रशिक्षण पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1531 पद
अनारक्षित श्रेणी के लिए : 697 पद
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए : 141 पद
ओबीसी श्रेणी के लिए हैं : 385 पद
एससी श्रेणी के लिए : 215 पद
एसटी श्रेणी के लिए : 93 पद

उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, नौसेना में ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

 

वेतनमान
नौसेना में ट्रेड्समैन पद पर चयन होने के बाद 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment: ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले भारतीय नौसेना की आध‍िकार‍िक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Join Navy टैब पर क्‍ल‍िक करें।
— इसके बाद ‘civilian’ और उसके बाद Tradesman Skilled पर क्‍ल‍िक करें।
— अब पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
– सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

 

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...