Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गुड न्यूज़ : पेंशनरों के बनाए जाएंगे स्मार्ट कार्ड, एक क्लिक में दिखेगा रिकॉर्ड

गुड न्यूज़ : पेंशनरों के बनाए जाएंगे स्मार्ट कार्ड, एक क्लिक में दिखेगा रिकॉर्ड

अलीगढ़।  विभिन्न सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों का सारा डाटा अब ऑनलाइन होगा और उनके स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। शासन ने पेंशनरों के काम में पारदर्शिता और उन्हें असुविधा से बचाने के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी है।

योजना के तहत सभी जिलों में पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके बाद सभी को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे कि वह आसानी से अपनी पेंशन का भी लाभ ले सकेंगे।

अलीगढ़ जिले में 28 हजार का डेटा होगा ऑनलाइन

जिला कोषाधिकारी के रिकॉर्ड के अनुसार अलीगढ़ में लगभग 28 हजार पेंशनर हैं, जो विभिन्न सरकारी महकमों से रिटायर हुए हैं और वर्तमान में पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इन सभी का डेटा ऑनलाइन किया जाएगा। जिसके बाद स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

रिटायर्ड कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन फीड करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है और इसी महीने इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। जिससे कि शासन के आदेशों को जल्दी से जल्दी पूरा करके पेंशनर्स को योजना का लाभ जल्दी से जल्दी दिया जा सके।

मिलेंगे स्मार्ट कार्ड, एक क्लिक में दिखेगा रिकॉर्ड

पेंशनर्स का डेटा ऑनलाइन करने के साथ ही उन्हें स्मार्ट कार्ड भी दिया जाएगा। इसमें उनको एक यूनिक नंबर भी जारी किया जाएगा। इस यूनीक नंबर के जरिए पेंशनर का रिकॉर्ड एक क्लिक में पूरे प्रदेश में कहीं भी बैठकर देखा जा सकता है। इसके साथ हर साल होने वाले उनके सत्यापन भी आसानी से पूरे होंगे।

जिला कोषाधिकारी महिमा चंद ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में पेंशनर से जुड़ी सारी जानकारी फीड की जाएगी। उनके आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, उनके आश्रितों के नाम जैसी विभिन्न जानकारियां इसमें होंगी। उन्होंने बताया कि योजना पर काम शुरू हो गया है और जल्दी ही इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...