होली पर्व नजदीक आते ही परदेश में रहने वाले लोग अपने घरों की तरफ रूख करने लगते हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कमाने गए लोग अभी से घर आ रहे हैं। घर तक पहुंचने में असुविधा न हो इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने यह जानकारी दी है।
जानिए, कहां से कहां तक के लिए चलेंगी ट्रेनें
गाड़ी संख्या 01003 लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर सुपरफास्ट वन वे विशेष ट्रेन। यह कल्याण होते हुए, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भाेपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गाेंडा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी। यह छह मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 01005 पुणे-मऊ सुपरफास्ट वन-वे विशेष ट्रेन। यह दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापार, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, औडि़हार, मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन छह मार्च से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01007 नागपुर-आजमगढ़ वन और विशेष ट्रेन। यह नागपुर, आमला, इटारसी, जबलपुर, कटना, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज होते हुए आजमगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन सात मार्च को नागपुर से चलेगी।
विभिन्न शहरों से भी चलाई जा रही ट्रेनें
गाड़ी संख्या 04066 और 04065 दिल्ली-पुणे-दिल्ली विशेष ट्रेन। यह दिल्ली से 15 मार्च, 16, 20 एवं 21 मार्च को चलेगी और पुणे से 14, 15, 19 व 20 मार्च को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04062 और 04061 दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन। यह दिल्ली से 18 मार्च को और बरौनी से 19 मार्च को चलेगी।