Breaking News
Home / बड़ी खबर / गीता बिस्वास से लेकर तमराज किलविश तक, 25 साल बाद कैसी दिखाई देते है Shaktimaan के Star Cast

गीता बिस्वास से लेकर तमराज किलविश तक, 25 साल बाद कैसी दिखाई देते है Shaktimaan के Star Cast

भले ही आज के बच्चों के लिए आयरन मैन, सुपरमैन, बैटमैन सुपरहीरो होंगे लेकिन 90 के दशक में जन्मे बच्चों के लिए तो केवल शक्तिमान (shaktimaan) ही आज भी सुपरहीरो है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक शक्तिमान का क्रेज आज तक ख़त्म नहीं हुआ है. कभी ना कभी शक्तिमान को लेकर बातें होने लगती हैं.

खबरों के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स शक्तिमान फिल्म बनाने जा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका निभाएंगे. हालांकि सीरियल में शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने प्ले किया था और भी कई किरदार थे जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. तो आइए जानते हैं 25 साल बाद सीरियल के कलाकार (shaktimaan serial cast) कैसे नजर आते हैं.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...