भले ही आज के बच्चों के लिए आयरन मैन, सुपरमैन, बैटमैन सुपरहीरो होंगे लेकिन 90 के दशक में जन्मे बच्चों के लिए तो केवल शक्तिमान (shaktimaan) ही आज भी सुपरहीरो है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक शक्तिमान का क्रेज आज तक ख़त्म नहीं हुआ है. कभी ना कभी शक्तिमान को लेकर बातें होने लगती हैं.
खबरों के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स शक्तिमान फिल्म बनाने जा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका निभाएंगे. हालांकि सीरियल में शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने प्ले किया था और भी कई किरदार थे जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. तो आइए जानते हैं 25 साल बाद सीरियल के कलाकार (shaktimaan serial cast) कैसे नजर आते हैं.
मुकेश खन्ना
सीरियल में शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था और वह 90 के दशक में बच्चों के फेवरेट बन गए थे. हर बच्चा शक्तिमान बनना चाहता था और उस वक्त शक्तिमान की ड्रेस बहुत पॉपुलर हुआ करती थी.
वैष्णवी महंत
शक्तिमान में गीता बिस्वास का किरदार निभाने वाली वैष्णवी कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. आखिरी बार फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्टस’ में नजर आई थीं.
सुरेंद्र पाल
शक्तिमान में अंधेरा कायम रहे कहने वाले तमराज किलविश को भले कौन भूल सकता है? किलविश के रोल ने सुरेंद्र पाल के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. उन्होने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया. उनका अब अपना खुद को प्रोडक्शन हाउस भी है.
ललित परिमू
शक्तिमान सीरियल में डॉक्टर जैकाल तमराज किलविश के लिए काम करता था. इसके किरदार को ललित परिमू ने निभाया था. वह अभी भी फिल्मो में एक्टिव हैं और हाल ही में फिल्म कांचली में दिखाई दिए थे.
अश्विनी कालसेकर
शक्तिमान ने एक नहीं बल्कि बहुत सारे विलन थे, जिसमें से एक थी शलाका, जो काली बिल्ली थी. इस काली बिल्ली का किरदार अश्विनी कालसेकर ने निभाया था. अभी भी एक्ट्रेस फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा हैं. आखिरी बार वह फिल्म लक्ष्मी में नजर आई थीं.
नवाब शाह
सीरियल में मेयर जेजे का किरदार निभाने वाले एक्टर नवाब शाह थे. वह अभी भी फिल्मों का हिस्सा हैं और एक्ट्रेस पूजा बत्रा के पति हैं.
फकीर नबी
शक्तिमान में अपने छाती के बालों से आग निकालने वाले कपाला को भला कौन भूल सकता है? रिपोर्ट के मुताबिक, कपाला के किरदार को फकीर नबी ने निभाया था. हालांकि उनके बारे में किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है.