Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के तीन लोगों की मौत, कोहराम

गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के तीन लोगों की मौत, कोहराम

गाजीपुरः भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोखीपुर में गुरुवार को शाम 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की निराई कर रहे एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. मरने वालों में हीराराम (65) फूलमती देवी (60) रमेश कुमार (30) वर्ष हैं. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा ने घटना का निरीक्षण किया गया. इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

चंदौली जनपद के चकिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. इस सीजन में आकाशीय बिजली गिरने चंदौली में मरने वालों की संख्या 12 से ज्यादा हो चुकी है.

बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के बसाढी गांव में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जागा देबी (45) वर्ष की मौत हो गई. जागा देबी मवेशियों को चारा खिलाने के लिए दोपहर की वक्त घास काटने के लिए सिवान में गई हुई थी. जहां अचानक बारिश शुरू हो गई. इसके बाद बादलों की तेज गरज के बीच आकाशीय बिजली जागा देवी के ऊपर गिर गई.

घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में जागा देवी को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सीजन में आकाशीय बिजली गिरने चंदौली में मरने वालों की संख्या 12 से ज्यादा हो चुकी है.

सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के ही मुबारक पुर गांव में सामने आया.जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीमा देवी (28) गंभीर रूप से झुलस गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...