Breaking News
Home / अपराध / गाजियाबाद : लोनी में टाटा नमक व सर्फ एक्सल की नकली पैकिंग की फैक्टरी का भंडाफोड़

गाजियाबाद : लोनी में टाटा नमक व सर्फ एक्सल की नकली पैकिंग की फैक्टरी का भंडाफोड़

भारी मात्रा में नकली नमक, चाय की पत्ती व सर्फ बरामद

गाजियाबाद  (हि.स.)। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार को नकली टाटा नमक व सर्फ एक्सल की नकली पैकिंग की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी के नकली टाटा नमक व टाटा चाय पत्ती तथा पैकिंग मशीन व नकली सामान बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि ग्रैव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी रवि कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि खानपुर जब्ती नियर ट्रोनिका सिटी में किसी रिहायशी मकान में टाटा साल्ट व सर्फ एक्सल की नकली पैकिंग करने की फैक्टरी चल रही है । सूचना पर थाना ट्रोनिका पुलिस ने फैक्टरी पर दबिश देकर तलाशी ली तो भारी मात्रा में टाटा साल्ट व सर्फ एक्सल के नकली कट्टे व तैयार पैकेट मिले । फैक्टरी अनिल कुमार निवासी दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही थी, जो मौके पर नहीं मिला । बरामद माल को फैक्टरी में ही सीलबन्द किया गया व थाना ट्रोनिका सिटी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त अनिल कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो आगे की कार्यवाही में मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि टाटा नमक के 1 किग्रा के 289 बैग, जिनमें प्रत्येक बैग में 50 पैकैट, टाटा नमक के 1 किग्रा के पैकिंग करने के 27 रोल, जिनमें प्रत्येक रोल 30 किग्रा, 01 मशीन टाटा नमक पैकिंग करने की, टाटा नमक तैयार करने हेतु कच्चा माल के 100 बैग, सर्फ एक्सल डिटर्जेंट पाउडर के 98 बैग (प्रत्येक बैग का वजन 75 ग्राम),सर्फ एक्सल पैकिंग बैग के 10 रोल (प्रत्येक रोल का वजन 18 किग्रा), सर्फ को पैकिंग करने के लिए 01 पैकिंग मशीन, 02 सिलाई मशीन, 200 खाली बैग टाटा नमक, 500 खाली बैग सर्फ एक्सल तथा वजन करने की दो अदद मशीनें बरामद की गई हैं।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...