Breaking News

गाजियाबाद में बाइक खड़ी करने के विवाद में बेटे के सामने पिता की चाकू से हत्या

पड़ोसियों ने किया बाप बेटे पर चाकू से हमला

गाजियाबाद, । दिल्ली से सटे इलाके की इंदिरा विहार कॉलोनी में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की पड़ोस के चार लोगों ने उसके बेटे के सामने ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान बेटे ने विरोध किया तो बेटे पर भी हमला किया गया। बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या का कारण पड़ोसी द्वारा बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद है।

खोड़ा थाना प्रभारी आनंद मिश्रा के मुताबिक इंदिरा विहार मस्जिद के पास 56 वर्षीय नन्हे अपने पुत्र सलमान के साथ रहता था। बाप-बेटे मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। उसके पड़ोस में जाकिर नामक व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहता था। पुलिस का कहना है कि पूर्व में भी दोनों के बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो चुका था। इसी क्रम में आज जाकिर व नन्हे का के बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद जाकिर व उसके तीन अन्य लोगों ने नन्हे पर हमला कर दिया और उसे चाकू से गोद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। जिस दौरान यह हमला हुआ नन्हे खान का बेटा सलमान भी मौके पर मौजूद था लेकिन उसने अपने पिता काे बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। इस संबंध में खोड़ा कॉलोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …