Breaking News

गाजियाबाद में आवासीय योजना की साइट पर करंट लगने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद, हि.स.)। यहां सिद्धार्थ विहार में आवासीय योजना स्थित टी एंड टी होम्स की साइट पर कार्य कर रहे तीन मजदूरों की शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों ही मजदूर पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी निमिष पटेल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को सिद्धार्थ विहार स्थित टी एंड टी होम्स बिल्डर की साइट पर वायरिंग एवं पेंटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पेरिस पर भर पानी में बिजली का तार गिर गया जिससे वहां करंट आ गया और तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए जबकि एक बाल बाल बच गया। तीनों को तत्काल ही जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री पटेल ने बताया कि मरने वाले मजदूरों में 33 वर्षीय इजरायल, 48 वर्षीय गोकुल तथा 25 वर्षीय शुभंकर हैं। उन्होंने बताया कि राहुल नामक मजदूर बाल बाल बच गया।

उधर, राहुल व अन्य मजदूरों ने आरोप लगाया कि साइट पर वायरिंग एवं पेंटिंग का काम एक साथ चल रहा था लेकिन वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे इसलिए हादसा हो गया है उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

Saif Ali Khan Attack Case:  अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी, क्या इस देश से है कोई कनेक्शन?

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार …