Breaking News

गाजियाबाद: पुलिस लाइन में आरक्षी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानें क्या थी वजह

गाजियाबाद,  (हि.स.)। गाजियाबाद की हरसावँ पुलिस लाइन में शुक्रवार को यातायात पुलिस के आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण घरेलू तनाव का पता चला है।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को थाना कविनगर क्षेत्र में एक आरक्षी पंकज कुमार द्वारा पुलिस लाइन परिसर में फांसी लगाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षी को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि आरक्षी पंकज कुमार वर्ष 2016 बैच के थे तथा वर्तमान में तैनाती यातायात पुलिस में चल रही थी। प्रथम दृष्टया जांच में इनके द्वारा व्यक्तिगत कारणों से तनाव में आकर ऐसा कदम उठाने की पुष्टि हुई है। पूरे प्रकरण में जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश, बिजली गिरने से 14 की जान गई, खतरे के निशान पर नदियां

-मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश …