Breaking News

गाजियाबाद : ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर पांच लाख की लूट

गाजियाबाद,  (हि.स.)। दिल्ली से सटी डीएलएफ कॉलोनी में बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लुटेरे एक ज्वेलर्स के शोरूम में घुस गए तथा शोरूम के मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर करीब पांच लाख के जेवरात व नगदी लेकर फरार को गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा है।

थाना शालीमार गार्डन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में उनकी सुहाग ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। ज्वेलरी शॉप पर ज्वैलरी शॉप के मालिक के अलावा उसका बेटा और बेटी और एक ग्राहक भी दुकान में मौजूद था। अचानक ही बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। जिनमें से पहले दो हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शॉप में घुसे और उन्होंने ज्वैलरी शॉप के अंदर बैठे सभी लोगों को गन पॉइट पर ले लिया। जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा हुआ रेकी करता रहा और दूसरे बदमाश ने थैले में ज्वेलरी और नगदी भर ली और जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से फरार हो गए।

इस दौरान वह खुद और उनके बच्चों की तरफ से लूट का विरोध भी किया गया। काफी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और आसपास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल ते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एसीपी ने बताया कि इस तरह की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने बताया कि बदमाश करीब पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Check Also

अयोध्या में विपक्ष के खिलाफ गरजेंगे योगी, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, जानिए क्या बना प्लान

– मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी – …