Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / गाँव में किसान खेती से पैसे कैसे कमाए, यहाँ लीजिये पल-पल की जानकारी

गाँव में किसान खेती से पैसे कैसे कमाए, यहाँ लीजिये पल-पल की जानकारी

खेतीबाड़ी का काम करके आज भी बहुत से किसान लाखों कमा रहे हैं। और अपना गृहस्त जीवन सफल बना रहे हैं, अगर आप भी खेती से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल खेती करनी होगी। आजकल सब्जियों का भाव काफी हाई रेत में बिकने लगा है. इसका मुख्य कारण यह है कि अब किसान सब्जियों की खेती से हटकर मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन या पशुपालन की ओर अग्रसर हो रहे हैं.

इसके अलावा कुछ किसान खेती बाड़ी से हटकर अलग ब्यवसाय करने लगे हैं या फिर गाँव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. लॉक डाउन के कारण सब्जियों की भारी बेकदरी होने की बजह से कुछ किसान निराश हो चुके है। और खेती बाड़ी का कारोबार बंद करके किसी छोटी-मोटी नौकरी या व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं.

ऐसे में यदि आप टेक्निकल तरीके से खेती बाड़ी करते हैं तो खेती से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो किसान भाइयों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खेती से पैसे कैसे कमाए तथा खेती से पैसे कमाने के लिए खेती कैसे करें और खेतीबाड़ी में किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

खेती से कमाई के लिए क्या करें

गाँव में खेती से कमाई करने के लिए किसान भाइयों को सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल जैसे- तुलसी, कपास, मशरूम, चन्दन, हल्दी, धनियाँ इत्यादि की खेती करनी चाहिए. ये सब ऐसी फसलें हैं जो मंडियों तथा मार्किट में काफी ऊँचे दाम पर बिकते हैं. बाकि फसलों की तरह इनके दाम गिरते बहुत कम हैं. अगर किसान इस तरह की सबसे महंगी बिकने वाली फसल की खेती करते हैं तो कम भूमि में भी खेती से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

फूलों की खेती करें

फूलों की खेती करके भी किसान खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल तमाम तरह के फूल डेकोरेशन के लिए उपयोग किये जा रहे हैं. और पुरे वर्ष त्यौहार, शादी-विवाह, पूजा-पाठ आदि कार्य होते रहते हैं. ऐसे में फूलों की डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है. लेकिन अब तो गाँव में भी किसान फूलों की खेती जोरदार करने लगे हैं. गेंदा, गुलाब, बेला, गुड़हल, तेंगरी इत्यादि फूल माला बनाकर तथा फुटकर किलो के भाव से भी काफी महंगे दामों पर बिकते हैं.

फूलों को मंडियों में बेचने के अलावा अपने क्षेत्र में किसी धार्मिक स्थानों पर फूलों की दुकान खोलकर फूल बेचे जा सकते हैं. क्योंकि वहाँ लोग पूजा-पाठ करने के लिए फूल और माला खरीदते हैं. कभी-कभी इन स्थानों पर नवरात्रि, दीपावली, गुर्गा पूजा, शिवरात्रि ऐसे त्योहारों पर फूलों की खपत बहोत होती है. ऐसे में यहाँ फूल बेचके काफी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.

सब्जियों की खेती

यदि आप सब्जियों की खेती करके कमाई करना चाहते हैं तो आपको अगेती खेती करनी चाहिए. क्योंकि सब्जी कोई भी हो परन्तु जो सब्जी समय से पहले मार्किट में आती है उसकी कीमत आसमान छू रही होती है. जैसे उदाहरण के तौर पर मान लीजिये हरी मटर की सब्जी के बारे में.

तो दोस्तों यह एक सीजनल सब्जी है यह पुरे वर्ष नहीं उगाई जा सकती है क्योंकि मटर की खेती के लिए ठंडे मौसम की आवश्यकता होती है. इसलिए किसान इसकी खेती सर्दियों के मौसम में करते हैं. और शुरुआत में जो किसान इसकी अगेती खेती करते हैं. वो इससे अच्छी कमाई कर लेते हैं. शुरुआत में इसकी कीमत 40 रूपये से लेकर 70 रूपये प्रति किलो बिकती है. और यहीं मटर जब समय से बोई जाती है तो इसके रेट 16 रूपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 25 रूपये प्रति किलो बिकते हैं.

सब्जियों की नर्सरी उत्पादन

अगर आपके क्षेत्र में अधिक किसान हैं और पुरे वर्ष खेती करते हैं तो आप केवल सब्जियों के नर्सरी खेती करके सब्जिओं और फूलों की खेती से अधिक कमाई कर सकते हैं. क्योंकि बहुत से ऐसे सब्जिया खेतों में लगाई जाती हैं जिसे खेत में लगाने से पहले उसकी नर्सरी तैयार की जाती है. उसके बाद उसके पौधे की मुख्य खेत में रोपाई की जाती है.

ऐसे में बहुत से किसान नर्सरी नही डालते बल्कि बाजार से पौधे खरीदकर खेतों में लगाना पसंद करते हैं. इसके अलावा बहुत से किसान नर्सरी तो डालते हैं लेकिन बीजों का जमाव ठीक से नहीं होता है और वे नर्सरी खरीदकर खेतो में रोपाई करते हैं. और कुछ किसानो की नर्सरी तैयार तो होती है परन्तु रोपाई से पहले ही उसमे रोग लग जाते हैं. और फिर से नर्सरी डालने में किसान को एक महीने की देरी हो जाती है.

नर्सरी कहाँ बेचें

दोस्तों अगर आप गाँव में नर्सरी का उत्पादन करते हैं तो उसको कहाँ बेचे यह एक समस्या सामने आती है. लेकिन इसके लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. सब्जियों की नर्सरी को आप अपने जिले के सब्जी मंडी के मुख्य द्वार के पास ठेले पर बेच सकते हैं.

यदि आप ऐसे स्थानों पर नर्सरी बेचते हैं तो आपको ग्राहक ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मंडियों में ज्यादातर किसान ही होते हैं. और जिन किसान भाइयों को किसी भी सब्जी का पौधा की जरूरत पड़ेगी तो वे आपसे संपर्क करेंगे. जिन्हें आप समय से तैयार नर्सरी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

फलों की खेती

बहुत से किसान केवल फलों की खेती करके लाखों रूपये कमाते हैं. परन्तु सब्जियों की खेती कहीं भी की जा सकती है लेकिन फलों की खेती के लिए एक निश्चित तापमान की आवश्यकता पड़ती है इसलिए इसकी खेती सब जगह नहीं की जाती है. परंत कुछ फल ऐसे हैं जिनकी खेती किसी भी राज्य के किसान कर सकते हैं. जैसे- अमरुद, केला, बेर, आम इत्यादि.

FAQ:

Q: भारत में सबसे ज्यादा किसान किस राज्य में है

ANS: उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब.

Q: खेती से ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए?

ANS: खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए अगेती खेती करें.

Q: सब्जी बेचकर महीने में कितना कमा सकते हैं

ANS: सब्जी बेचकर महीने में 30 हजार से लेकर लाखों रुपये कम सकते हैं. खेती से कमाई सब्जियों के रेट और आमदनी पर निर्भर रहती है.

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...