फिरोजाबाद । सीएम योगी की पुलिस के खौफ से एक अपराधी सोमवार को गले में तख्ती लटकाकर आत्मसपर्ण करने थाने पहुंचा। उसका कहना है कि अब वह अपराध नहीं करेगा।
मामला थाना बसई मौहम्मदपुर का है। सोमवार को कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र पुलिस के डर से गले में तख्ती डालकर थाने पहुंच गया। तख्ती पर लिखा था- मैं धर्मेन्द्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अभियुक्त अपनी मां व गांव के अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचा था। अभियुक्त धर्मेन्द्र ने पुलिस के समक्ष यह शपथ ली कि अब वह कभी अपराध नहीं करेगा। साथ ही कहा कि जब भी पुलिस थाने पर बुलाएगी वो आएगा एवं पुलिस की मदद करेगा।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त धर्मेन्द्र के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, गैंगस्टर एक्ट के करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह शातिर किस्म का अपराधी है।