Breaking News

क्यों आसमान छू रही टमाटर की कीमत? जानें क्या है इसके पीछे की वजह

– जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान कम हो जाता है टमाटर का उत्पादन, इस‎लिए हो जाता है महंगा

नई दिल्ली (ईएमएस)। सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ टमाटर की कीमतें अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है। कई प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपए ‎किलो से भी अधिक हो गई है। उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव रोहित कुमार सिंह ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर आपूर्ति होने पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें तुरंत कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा ‎कि टमाटर की कीमत में वृद्धि की घटना हर साल इसी समय होती है। हर देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है। जून में इसकी कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर एक जल्द खराब होने वाला उत्पाद है और मौसम एवं अन्य कारणों से टमाटर की आपूर्ति भी बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है और इस अवधि में कीमतों में आम तौर पर तेज वृद्धि देखी जाती है।

उन्होंने कहा कि 29 जून को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 49 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 51.50 रुपए प्रति किलोग्राम थी। मैं इस दर को उचित नहीं ठहरा रहा हूं। यह मौसमी समस्या को साबित करता है। इसे एक जटिल समस्या बताते हुए सचिव ने कहा कि सरकार इस पर गौर कर रही है और पूरे वर्ष इसकी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए समाधान ढूंढ रही है। इसके लिए ग्रैंड टोमेटो चैलेंज शुरु किया गया है। यह एक हैकथॉन की तरह है जहां टमाटर के प्राथमिक प्रसंस्करण, भंडारण और मूल्य निर्धारण पर छात्रों से लेकर उद्योग जगत के अंशधारकों तक के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं।

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 30 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपए प्रति किलोग्राम कि। मॉडल मूल्य 100 रुपए प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम मूल्य 123 रुपए प्रति किलोग्राम है। दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम, मुंबई (48 रुपए प्रति किलोग्राम), कोलकाता (105 रुपए प्रति किलोग्राम) और चेन्नई (88 रुपए प्रति किलोग्राम) है। इसके अलावा बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 54 रुपए प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपए प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपए प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपए प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपए प्रति किलोग्राम रहीं।

Check Also

1xbet App 1xbet Cell Phone Download 1xbet Apk For Iphone & Android 1xbet Com

Betting Company ᐉ On The Internet Sports Betting Content Type Associated With Bets That The …