रूस-यूक्रेन युद्ध में आज जो कुछ भी हुआ वो डराने वाला है, क्योंकि पहली बार पुतिन परमाणु बम के इस्तेमाल की धमकी दे दी है. न्यूक्लियर बम यानी कुछ सेकेंड में सबकुछ खत्म.. आखिरकार पुतिन ने ऐसा क्या कह दिया, जिसने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.
अब पुतिन ने दुनिया को दी सीधे-सीधे धमकी
दरअसल, पुतिन अपने सांसदों को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के सैन्य ऑपरेशन पर विस्तार से बात की और कई मुद्दों को लेकर कहा. इसी दौरान पुतिन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अगर कोई और देश हस्तक्षेप करेगा तो रूस का अटैक बिजली से तेज और घातक होगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ‘मौजूदा चल रही घटनाओं में अगर कोई बाहर से हस्तक्षेप करता है और रूस के लिए रणनीतिक खतरे पैदा करना चाहता है तो हमें ये मंजूर नहीं है, उन्हें पता होना चाहिए कि हमारे जवाबी हमले बिजली की तरह तेज होंगे. हमारे पास इसके लिए सभी हथियार हैं और हम इसके बारे में डींगें नहीं मारेंगे. जरूरी होने पर हम इन हथियारों का उपयोग करेंगे. मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले. हमने इस मामले में सभी निर्णय लिए हैं.’
यूक्रेन मामले में हस्तक्षेप करने वालों को चेतावनी
मतलब साफ है कि पुतिन जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और जो जरूरी तकनीकी और रणनीतिक प्रक्रिया होती है उसे पूरा कर चुके हैं. पुतिन अपने संबोधन में जिस हथियार पर गर्व होने की बात कह रहे हैं उसका हाल में सफल परीक्षण किया गया है. जो समरत परमाणु मिसाइल है. समरत यानी एक ऐसा मिसाइल जो पूरी दुनिया में कही भी कुछ सेकेंड में हमला करके सबकुछ खत्म कर सकता है. पुतिन ने अपने संबोधन में पश्चिमी देशों पर जमकर निशाना साधा.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ‘निश्चित रूप से, उन्होंने (पश्चिमी देशों) यूक्रेन को सीधे तौर पर रूस के साथ युद्ध में धकेल दिया. मैं आपको याद दिला दूं कि क्रीमिया और डोनबास पर सैन्य हमले सहित इन योजनाओं को दुर्भाग्य से आज के सैद्धांतिक यूक्रेनी दस्तावेजों में लिखा गया था.’