कौशाम्बी। विकास खंड भगवतपुर के मादपुर गांव में डेंगू बुखार ने पांव पसार लिए हैं। एक सप्ताह के अंदर तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि चार दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। इससे गांव में दशहत है। गांव के लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अबतक गांव नहीं पहुंची है।
ज्ञात हो कि मादपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी होने के बाद भी अब तक गांव नहीं पहुंची और न ही डेंगू की रोकथाम के लिए कोई उपाय किए गए। डेंगू से जिदंगी की जंग हारने वाली शहनाज के पति सफर अली ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी को बुखार आया था। बुखार की दवा दिलाने के बाद भी जब उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। ऐसा ही दर्द नगीना के पति रामेंद्र सिंह का भी है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी को डेंगू हो गया था। जांच के बाद उसकी प्लेलेट्स कम होने लगी और उसकी मौत हो गई। मादपुर में अभी दर्जनों बच्चे, महिलाएं और युवा बुखार से पीड़ित हैं।