Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोविड की चपेट में गांधी परिवार: सोनिया के बाद अब प्रियंका भी हुईं कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोविड की चपेट में गांधी परिवार: सोनिया के बाद अब प्रियंका भी हुईं कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Priyanka Gandhi Corona Report : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) के बाद अब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ( Corona Report ) आई है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद प्रियंका गांधी ने ​ट्वीट कर बताया है कि मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आने वालों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।’

एक दिन पहले यानि दो जून को सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं। उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं। सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले सोनिया ठीक हो जाएंगी। 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोनिया को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होना है।

 

 

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...