मुुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के झांझनपुर में एक 11 साल की छात्रा के पास खड़े अधेड़ को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी अधेड़ नशे में धुत था। स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर बताकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद आरोपी को पकड़कर हरथला चौकी पर ले गए। आरोपित का नाम रघुनंदन दिवाकर निवासी बंगला गांव नागफनी थाना क्षेत्र का निवासी है। पीड़ित नाबालिग छात्रा और स्वजन का आरोप है कि आरोपित उसे पकड़कर अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के झांझनपुर में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक 11 साल की बच्ची घर का कूड़ा फेंकने के लिए गई थी। तभी रास्ते में एक नशे में धुत अधेड़ उसका रास्ता रोकने लगा। आरोप है कि इस दौरान अधेड़ उसे अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को अपनी तरफ आते हुए देख आरोपी अधेड़ भागने लगा। तभी स्थानीय लोग बच्चा चोर का शोर मचाकर उसे दौड़ाकर पकड़ लिए। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पकड़कर हरथला पुलिस चौकी में ले गए। इस दौरान बच्ची का परिवार भी पहुंच गया।
चौकी में अधेड़ लगातार खुद को बेगुनाह बताता रहा। इस दौरान चैकी पर भी लोगों ने एकत्र होकर हंगामा किया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच की जा रही है। पीड़ित छात्रा 11 साल की है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि नशे में धुत व्यक्ति के द्वारा अभद्रता करने की पुष्टि की जा रही है।