Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कुण्डा विधायक राजा भइया व 18 समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

कुण्डा विधायक राजा भइया व 18 समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

– सपा बूथ एजेंट को अगवा कर मारने-पीटने का आरोप
प्रतापगढ़। कुण्डा विधायक तथा जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया पर सपा के बूथ एजेंट राकेश पासी को मारने-पीटने की रिपोर्ट कुण्डा कोतवाली में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि राकेश कुमार पासी पुत्र स्व0 जवाहर लाल निवासी ग्राम रैयापुर भदरी कुण्डा का निवासी है। वह बूथ संख्या-2009 रैयापुर में समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट था, तभी जनसत्ता दल के एक बूथ एजेंट ने मोबाइल से सूचना दी कि राकेश को बूथ से नहीं हटाओगे तो बूथ पर जनसत्ता दल के वोट नहीं पड़ पाएंगे।

इसके कुछ देर के बाद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी अपने 15 समर्थकों के साथ आए और अपनी गाड़ी से उठा ले गये। उसके बाद उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और जातिसूचक गालियां भी दी गई। इन्हीं आरोपों के तहत कुण्डा कोतवाली में राजा भइया तथा उनके 18 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बारे में पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है। बता दें कि मतदान के दिन सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की कार पर हमला किया गया था, जिससे समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल कार्यकर्ताओं में टकराव बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...