Breaking News

काशी : जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर सजग

निर्देश-कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को परेशानी नहीं होनी चाहिए

वाराणसी  (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर समुचित साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश व्यवस्था को लेकर अफसरों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस अफसरों के साथ शहर क्षेत्र के कांवड़ यात्रा मार्ग चांदपुर चौराहा, मंड़ुवाडीह चौराहा, भास्कर पोखरा, रोहनिया, मोहनसराय, अकेलवा तिराहा, मेहंदीगंज, रखौना अंडरपास, परमपुर चौराहा रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर कहीं भी जलभराव न होने तथा बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को तत्काल निकासी कराए जाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कावड़ मार्गों पर यातायात एवं सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग पर कावड़ियों के लिए आरक्षित लेन में किसी भी दशा में वाहन न आने पावे। इसके लिए पिकेट व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश देने के लिए पुलिस अफसरों से कहा।

Check Also

Blackout In Sri Lanka: एक बंदर ने किया लंका में कांड, कर दिया अंधेरा मच गया हाहाकार, जानें क्या है मामला

कोलंबो । श्रीलंका में नोरोचोलाई पावर प्लांट के ठप पड़ जाने से बिजली संकट गहरा …