Breaking News

कार शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दोनों आरोपियों को 28 लाख नकदी समेत दबोचा

कानपुर। ट्योटा कार शोरूम में लाखों रूपये की चोरी प्रतापढ़ के दो शातिरों ने की थी। चोरी की रकम से गांव में न सिर्फ कर्जे निपटाये बल्कि एक आरोपी ने अपने घर पर बार बालाओं को भी नचवाया था। पुलिस ने सर्विलांस सिस्टम के जरिये दोनों आरोपियों को 28 लाख नकदी समेत दबोच लिया। इन्हीं बदमाशों ने कई और शोरूम में भी चोरी की थी।  डीसीपी पूर्वी ने प्रेस वार्ता मामले की जानकारी दी। टयोटा शोरूम महाराजपुर में 6 जून को बदमाशों ने 59 लाख रूपये कैश चोरी किये थे। बदमाश पूरी तिजोरी ही शोरूम  से उठा ले गये थे जिसे एक खेत से बरामद किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
एसओ महाराजपुर अभिषेक शुक्ला और उनकी टीम ने करीब बीस हजार मोबाइल नम्बरों को फिल्टर किया तो कई संदिग्धों के नम्बर मिले। कुछ नम्बरों को ट्रेस किया तो दो नम्बर प्रतापगढ़ के मिले इनकी जानकारी जुटायी तो पता चला गांव में ये दोनों खूब पार्टाी कर रहे और घर भी बनवा रहे है। पुलिस के दोनों लोगों की लोकेशन फिर से कानपुर में मिली तो पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से 28 लाख रूपये कैश, एफडी भी मिली। इनकी पहचान प्रतापगढ़ निवासी श्याम मौर्य, रंजीत गिरी के रूप में हुई। डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने बताया कि चोरी करने से एक माह पूर्व तक इन लोगों ने रैकी थी।
इन्हें पता था कि शोरूम में कैश रखा रहता है। घटना वाले दिन दोनों ट्रक से यहां तक आये थे। चोरी करने के बाद पूरी कार बुक कराकर वापस गांव गये थे। गांव में दोनों ने अपने मकान में काम कराया तो साथ ही श्याम ने गांव के लोगों को पार्टी दी थी यही नहीं बार बालाओं को बुलाकर डांस भी कराया था। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पहले भी कई शोरूम में चोरी की थी पनकी शोरूम में भी इन्हीं बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …