Breaking News

काम की बात : क्या आप करने जा रहे हैं शादी ? सेक्‍स संबंधी इन बातों की होनी चाहिए समझ

शादी दो व्‍यक्तियों का ही नहीं दो परिवारों और दो अलग-अलग पहचानों का भी मिलन होता है। यह मिलन जितना मधुर होता है, उतना चुनौतीपूर्ण भी। अगर आपको शादीशुदा जीवन के बारे में जरा भी समझ नहीं है तो यह आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है। जबकि थोड़ी सी जानकारी और समझ आपकी शादीशुदा जिंदगी को सफल बना सकती है। 
समझें सेक्‍स का महत्‍व

शादीशुदा जीवन में सेक्स का विशेष महत्‍व होता है क्योकि कई मामलों में से शादी टूटने का अहम कारण सेक्स समस्याएं या अंसतुष्ट वैवाहिक जीवन या खराब सेक्स लाइफ को माना जाता है। शादी के बाद शरीर की अन्य समस्याओं की तरह ही सेक्स संबंधी समस्याएं भी आम मानी जाती हैं। सेक्स करने के दौरान संतुष्ट न होना या संतुष्ट न कर पाना या फिर शादी के बाद महिला या पुरुष में सेक्स करने की उत्तेजना न होना जैसी अनेक सेक्स समस्याएं हैं जो आम हैं।

न घबराएं इन समस्‍याओं से

पुरुषों के पेनिस में टाइटनेस न आना,  महिलाओं की योनि में सूखापन जैसी बहुत सी सेक्स समस्याएं हैं, जिनके बारे में अक्सर महिलाएं और पुरुष चर्चा नहीं करना चाहते। सेक्स समस्याओं के चलते अगर समय पर उचित सलाह और चिकित्सा न मिल पाए तो व्यक्ति हीन भावना और डिप्रेशन का शिकार हो सकता है। ऐसी सेक्स समस्याएं अगर सॉल्व न की जायें तो इसका परिणाम रिश्ता टूटने तक जा सकता है।

 

मानसिक भी हो सकता है कारण

अक्सर पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या मानसिक होती है, इसीलिए इसका समाधान भी आपके पास होता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन से बचने के लिए सेक्स करने से पहले खुश रहें अधिक देर तक फोरप्ले करें अपने अंगों को अपने साथी को छूने दें हो सकता है इससे आपके पेनिस का ढीलापन दूर हो जाये।
अगर इन  सब से बात न बने तो साइकोलॉजिस्ट के पास जायें। अगर फिर भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या बनी रहे तो आप किसी अच्छे सेक्सोलॉजिस्ट के पास जा सकते हैं।

Check Also

आतंक पर प्रहार : झांसी में भारी विरोध के बीच मुफ्ती खालिद को एनआईए ने लिया हिरासत में, देवबंद में भी. …

झांसी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को …