Breaking News
Home / नौकरी / काम की खबर : भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्तियां, फटाफट करें आवेदन

काम की खबर : भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्तियां, फटाफट करें आवेदन

अगर आप भारतीय नौसेना से संबंधित नौकरी को सर्च कर रहे है. तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1531 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए योग्य है. तो Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2022 से शुरू हुई है और आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2022 है.

भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के 1531 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 697 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 385 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 141 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 93 पद और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 215 पद शामिल है.

जरूरी तारीखें

Indian Navy Tradesman Recruitment ke लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी, 2022 से शुरू हो चुके है.

भारतीय नौसेना ट्रैड्समैन भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च, 2022 है.

एग्जाम फीस

एससी / एसटी / PWBDs / भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए एग्जाम फीस नहीं ली जाएगी.

अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 205 /- रूपये एग्जाम फीस है.

शैक्षिक योग्यता

नेवी में ट्रैड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. इसके आलावा उसके पास संबंधित ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मदीवार की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आपको लिए बता दें कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

कितना मिलेगा वेतन

उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद स्क्रीनिंग में सेलेक्ट किए को उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगी.

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...