
आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसे का अच्छी जगह निवेश करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं. अधिकतर लोग शेयर बाजार, सोना, रियल एस्टेट आदि में निवेश करना पसंद करते हैं. निवेश के लिए ये भी अच्छे ऑप्शन है लेकिन कुछ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को कम आंका जाता है और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें ओवररेटेड किया जाता है. बता दें कि इमरजेंसी फंड, रिटायरमेंट फंड, म्यूचुअल फंड जैसे प्रोडक्ट्स को हल्का आंका जाता है क्योंकि इन पर हाई रिटर्न नहीं मिलता है. हालांकि, सिर्फ रिटर्न के बारे में सोचना अच्छा विकल्प नहीं हो सकता. कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जिनमें पैसा लगाना जरूरी होता है. अगर आप 2022 में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन्हें अपना सकते हैं.
1. इमरजेंसी फंड
इमरजेंसी फंड को कभी भी ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती मगर पहले ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल चीजों में से एक था. घर के बड़े-बुजुर्ग अपनी कमाई की एक निश्चित राशि को इमरजेंसी फंड के रूप में अलग रखते थे. इमरजेंसी फंड के महत्वपूर्ण होने के कई कारण थे. इनमें इमरजेंसी फंड के लिए पैसे को अलग रखना सबसे अहम कारणों में से एक है. इसके अलावा अगर आप पहले से ही किसी मेडिकल समस्या से जूझ रहे हो तो ऐसे में इमरजेंसी फंड आपकी टेंशन को दूर कर सकता है. कई बार ऐसा हो जाता है कि इमरजेंसी में व्यक्ति के पास वेतन कम हो जाता है या शून्य हो जाता है. नतीजन ऐसी स्थिति में इमरजेंसी फंड आपकी सहायता कर सकता है. साथ ही किसी भी वित्तीय संकट के मामले में इमरजेंसी फंड आपको बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
2. हेल्थ इंश्योरेंस
हमारे देश में बीमा कराने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. हालांकि यह बहुत जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों को सामान्य बीमा जरूर करवाना चाहिए. एक अच्छी जनरल इंश्योरेंस स्कीम आपकी बीमारी, दुर्घटनाओं, आपदाओं आदि के खर्चों को कम करने में सहायक होती है. आपको अपना और अपने परिवार वालों का बीमा जरूर करवाना चाहिए. हमारे देश में एक आम व्यक्ति चिकित्सा बिलों पर बहुत अधिक पैसे खर्च करता है. स्वास्थ्य बीमा होने पर इन खर्चों को कम किया जा सकता है.
3. म्यूचुअल फंड निवेश
बचत को फाइनेंस में बदलने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश पिछले 5 वर्षों में हमारे देश में काफी लोकप्रिय रहा है. अब भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इसमें अपने पैसों का निवेश नहीं कर रहे हैं. भविष्य में इस इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ होने की संभावनाएं हैं. म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के माध्यम से व्यक्ति करोड़ों रुपयों का निवेश प्राप्त कर सकता है. हालांकि, भारत में म्यूचुअल फंड को अभी ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है परंतु आने वाले सालों में इसमें बदलाव होने की पूरी संभावनाएं हैं.
4. रिटायरमेंट फंड
एक सर्वे से पता चलता है कि हमारे देश में अधिकतर लोगों के पास रिटायरमेंट स्कीम नहीं है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रिटायरमेंट के बाद अधिकांश लोग अपने बच्चों पर निर्भर रहते हैं जबकि केवल 1/3 और 1/4 के आसपास ही लोग रिटायरमेंट योजना में निवेश करते हैं. आज के समय में रिटायरमेंट फंड एक जरूरी फाइनेंशियल प्रोडक्ट है क्योंकि समय के साथ-साथ खर्च बढ़ता है और बच्चों या किसी पर निर्भर रहना उचित नहीं. जरूरी है कि आप दूसरों पर भरोसा किए बिना आप अपने बाद के वर्षों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने की कोशिश करें.