कानपुर हिंसा के आरोपियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस वीडियो फुटेज और वायरल वीडियो में कैद 500 से ज्यादा उपद्रवियों का होर्डिंग बैनर शहर में लगाएगी। इससे की आरोपियों की पहचान हो सके। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 29 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई के लिये 12 टीमों का गठन किया गया है। इसमें CCTV फुटेज से बवालियों की शिनाख्त करने से लेकर आरोपियों की धरपकड़, विवेचना, सर्विलांस समेत अन्य टीमें शामिल हैं। उन्होंने ने कहा मैं आम जनता से भी उम्मीद करता हूं जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए जाएंगे। अगर हम उन में से किसी को भी पहचानते तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दीजिए आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
छावनी में तब्दील है इलाका
कानपुर नई सड़क में जफर हयात हाशमी समेत हिंसा के 29 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। परेड चौराहा से लेकर नई सड़क, चमनगंज, बेकनगंज, मूलगंज से लेकर चौतरफा भारी फोर्स तैनात है।