Breaking News
Home / अपराध / कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड को भेजा गया चित्रकूट जेल, पढ़िए पूरी खबर

कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड को भेजा गया चित्रकूट जेल, पढ़िए पूरी खबर

– पांच प्रमुख अभियुक्तों को भेजा गया अलग अलग जेल

कानपुर । कानपुर हिंसा के सभी प्रमुख पांच अभियुक्तों को कानपुर से हटाकर अलग—अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। मास्टर माइंड हयात जफर को चित्रकूट जेल भेजा गया है तो वहीं चार अन्य को पीलीभीत, सोनभद्र, बस्ती और देवरिया में शिफ्ट किया गया है।

कानपुर की नई सड़क हिंसा के मुख्य आरोपित हयात समेत आठ उपद्रवियों को सुरक्षा कारणों से दूसरे जिले की जेलों में शिफ्ट किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों को दूसरी जेल भेजने का आदेश शासन से 16 जून को आया था। इसके बाद गारद लगाकर सभी को यहां से ट्रांसफर किया गया है। हिंसा के मास्टर माइंट हयात जफर हाशमी को चित्रकूट जेल भेजा गया है। सह अभियुक्त मोहम्मद राहिल को पीलीभीत, मोहम्मद सुफियान को सोनभद्र, जावेद अहमद खां को बस्ती और निजाम कुरैशी को देवरिया जेल शिफ्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि दूसरी जेल भेजने का फरमान शासन ने इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर लिया है। खुफिया इकाई ने अपनी रिपोर्ट में शासन को इसकी जानकारी दी थी कि सभी एक जेल में बंद हैं। इससे सुरक्षा संबंधी खतरा ज्यादा बढ़ गया है। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज इन सभी बंदियों को अलग अलग जेल में शिफ्ट किया गया है।

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...