Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर समेत उप्र के 39 जिलों में दो दिन अत्यधिक कोहरा एवं शीत दिवस की संभावना

कानपुर समेत उप्र के 39 जिलों में दो दिन अत्यधिक कोहरा एवं शीत दिवस की संभावना

कानपुर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 26 एवं 27 जनवरी को अत्यधिक कोहरा छाए रहने के साथ शीत दिवस रहने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के छह जनपदों में शीत लहर की भी संभावना अधिक है। यह जानकारी शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली तथा आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को शीतलहर चलने की संभावना है।

जाने प्रदेश में किस स्थान पर रहेगा घना कोहरा

उप्र के आगरा, अमरोहा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, औरैया, इटावा, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत कबीर नगर,सहारनपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती तथा आस पास के क्षेत्र में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

प्रदेश के इन जनपदों में शीत से अत्यधिक शीत की संभावना

आगरा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, वाराणसी तथा आस-पास के क्षेत्र में शीत दिवस से अधिक शीत दिवस रहने की संभावना है।

इन जनपदों में घना कोहरा रहने की अत्यधिक संभावना

प्रदेश के अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत रविदास नगर, संभल, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस-पास के क्षेत्र में घना कोहरा रहने की अत्यधिक संभावना जताई गई है।

इन जनपदों में शीत दिवस रहने की अधिक संभावना

प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बस्ती,औरैया, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर,गोंडा, गोरखपुर, हाथरस, जौनपुर, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर तथा आस पास के क्षेत्र शीत दिवस रहने की अधिक संभावना है।

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने लगाई जोरदार …

नई दिल्ली । नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट ...