– गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दो माह बाद बच्चे का कंकाल खुदाई कर निकाला गया
कानपुर । कानपुर आउटर के बिल्हौर पुलिस को शनिवार उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब 2 माह पूर्व लापता हुए बच्चे का कंकाल आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया। आरोपी ने मवेशी बाड़े में आठ साल के बच्चे की हत्या कर गड्ढे में दबा दिया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिल्हौर के देवहा गांव निवासी पातीराम का 8 वर्षीय बेटा सुमित बीती 21 अप्रैल को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी थी। बीते दो माह से बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस ने गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर बच्चे की बरामदगी का प्रयास कर रही थी। इस बीच पुलिस ने बच्चे के रिश्ते के भाई शुभम को शक के आधार पर हिरासत में लिया। शुभम कड़ाई से पूछताछ में टूट गया और हत्या कर शव घर के बाहर मवेशी के बाड़े में दफनाने का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खुदाई कर मृत बच्चे का कंकाल बरामद कर लिया।
क्षेत्राधिकारी बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया है कि 2 माह पहले एक किशोर के गुमशुदा होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आज पुलिस को आरोपी युवक ने गांव किनारे जानवर बांधने के लिए बने जगह पर कमरे में जमा भूसा निकलवा कर खुदाई करवाई और जिसमें एक कंकाल बरामद हुआ है। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्यों को जुटाया गया। कंकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपी के खिलाफ जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।