Breaking News
Home / अपराध / कानपुर में पुलिस चौकी फूंकने की योजना बना रहे चार युवक गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

कानपुर में पुलिस चौकी फूंकने की योजना बना रहे चार युवक गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

– व्हाट्सएप पर चैटिंग कर बना रहे थे योजना

कानपुर । कानपुर हिंसा में अभी पुलिस जांच की कर रही थी कि शुक्रवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जो रामा देवी पुलिस चौकी फूंकने की योजना बना रहे थे। यह लोग व्हाट्सएप के जरिये आपस में चैटिंग कर रणनीति बना रहे थे।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि कानपुर हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। उन सभी ग्रुपों की निगरानी की जा रही है जो संदिग्ध हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पता चला कि चार युवक किसी प्रकार की अनहोनी की तैयारी कर रहे हैं। इस पर टीम ने कार्य शुरु किया तो सामने आया कि यह लोग रामा देवी पुलिस चौकी को फूंकने की रणनीति बना रहे थे। इनके व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस बात की पुष्टि होती है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच कर रही है और मेरी ऐसे सभी छात्रों से अपील है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उनका कैरियर खराब हो। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि जो पकड़े गये हैं वह अग्निपथ योजना से जुड़े हुए हैं या कानपुर हिंसा से। कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...