Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर : बुधवार की शाम पांच बजे तक दर्ज की गई 44.6 मिमी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

कानपुर : बुधवार की शाम पांच बजे तक दर्ज की गई 44.6 मिमी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

कानपुर  (हि.स.)। कानपुर सहित प्रदेश कई जिलों में बारिश हुई है। इससे जिले का मौसम सुहावना रहा तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम पांच बजे तक 44.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

यह जानकारी बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल में बुधवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत और न्यूनतम 95 प्रतिशत रहा और हवा की औसत गति 7.6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। हवा की उत्तर-पश्चिम रही।

उन्होंने बताया कि आगामी पांच दिनों में कानपुर मण्डल के आस-पास आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण 21-25 जून तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...