कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर में पौत्र को ट्यूशन देने के आने वाली किशोरी संग अश्लीलता करने वाले बाबा की कारगुजारियां पीड़ित किशोरी ने मजिस्ट्रेट को बयान दर्ज कराते हु हुए बताईं। पीड़िता ने एफआईआर में अपने सभी बयान दोहराए। पुलिस अब बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है।
गोविंदनगर क्षेत्र निवासी किशोरी इलाके में बुजुर्ग विलियम चावला के पौत्र को घर में ट्यूशन देने के लिए आती थी। इसी दौरान विलियम चावला किशोरी पर बुरी नजर रखने लगा। किशोरी ने पहले बुजुर्ग समझ कर नजरंदाज किया, हालांकि बुजुर्ग ने ज्योतिष का ज्ञान होने की बात कह किशोरी को अपने कमरे में खींचते हुए अश्लीलता शुरु कर दी। किसी तरह किशोरी बाहर निकली और पिता को फोन कर बुलाया। घर पहुंचने पर अपनी मां से पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयानों में आरोप दोहराए हैं। अवलोकन कर लिया गया है। बुजुर्ग पर कार्रवाई की जाएगी।