-कई लोगों के फर्जी कागजात व आधार कार्ड बरामद, टीम को 5 हजार का इनाम।
कानपुर। फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर और दस्तावेजों में हेराफेरी करके बैंकों से लोन पास कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साउथ जोन की नजीराबाद पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तो से पूछताछ कर रही है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने कार्रवाई करने वाली टीम को 5 हज़ार रुपये का इनाम दिया है।
मंगलवार को रवि ओमर प्रबन्धक बन्धन बैंक अशोक नगर थाना नजीराबाद ने तहरीर देकर अवगत कराया कि आशीष खन्ना के नाम से पंकज शुक्ला आदि ने फर्जी आईडी व पता दर्शा कर लोन स्वीकृत करने के लिये आवेदन किया है। जिसकी जांच पर आशीष खन्ना के नाम से फर्जी आधार कार्ड व आईडी व अन्य कागजात फर्जी पाये गये। जिसपर 406/420/467/ 468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने वांछित अभियुक्त पंकज शुक्ला प्रकाश शुक्ला निवासी विजंदखेड़ा थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव, चन्दन श्रीवास्तव चन्द्रमान श्रीवास्तव निवासी 4/23 पवन निवास त्रिवेड़ी नगर मीरपुर थाना रेलबाजार व अनिल तिवारी निवास तिवारी निवासी 60/16 पुरानी दाल मण्डी नयागंज को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी आईडी, आधार कार्ड, पासबुक व कम्प्यूटर बरामद हुए है। पूछताछ पर अभि. गण द्वारा फर्जी आईडी व पते पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराते हैं।
चंदन फर्जी प्रमाण पत्र बनाता है जिसका मालरोड में जनसेवा केंद्र है। पंकज बैंक में कागजी कार्रवाई करता है और अनिल लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता है। बैंक में पूर्व में दो लोन भी फर्जी पते पर हो चुके हैं।अभियुक्त गणो के पास से दो अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, दो सीपीयू, एक प्रिंटर स्कैनर, दो स्मार्ट फोन व कीपैड फोन, प्लास्टिक के पैकेट (जिसमे विभिन्न पहचान पत्रो की छायाप्रतियां भिन्न भिन्न फोटोग्राफ व रेलवे समय शारिणी व निवास प्रमाण पत्र आदि बरामद हुए।