Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर : नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

कानपुर : नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 
कानपुर। (आरएनएस )कल्याणपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कटैला पोस्ट लाखा जिला इटावा निवासी रजत कुमार नवंबर 2021 में नौकरी करने के लिए गुरुग्राम गए थे। जहां पर उनकी मुलाकात बीके गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से हुई। जिसने प्रशिक्षण करा नौकरी देने का झांसा दिया। बीके गुप्ता ने प्रशिक्षण के लिए रजत को कल्याणपुर के अंबेडकरपुरम में सूरज कुमार राजपूत उर्फ अनूप सिंह के पास भेजा।
जहां पर सूरज ने रजत से प्रशिक्षण करवा लखनऊ की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर सात हजार कैश और एक लाख 21 हजार रुपये खातों में ट्रांसफर कराएं। इसके बावजूद कई दिनों तक सूरज और उसके साथी नौकरी के नाम पर रजत को टरकाते रहे। रजत ने कल्याणपुर थाने में सूरज और उसके साथी आकाश, श्रेया सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार को मसवानपुर निवासी सूरज और दर्शन पुरवा के आकाश को गिरफ्तार कर लिया। साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...