फाइल फोटो
कानपुर। पनकी के रतनपुर में लंबे समय से संचालित नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मौके से नकली घी, उपकरण, ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे समेत नकदी भी बरामद की गई है। एक घर के अंदर नकली घी बनाते चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पनकी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रतनपुर स्थित एक घर में छापेमारी कर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शातिर पिछले लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के डब्बे, केमिकल व नकली भी तैयार करने वाले उपकरणों को बरामद किया है।
पुलिस ने काम करते मिले चार लोगों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर नगदी भी बरामद की है। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई फैक्ट्री के संबंध में जांच की जा रही है। मौके से प्राप्त दस्तावेजों की जांच व पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।