Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर : छात्रा से जबरन शादी करने व मनाही पर धमकी देने वाले छात्र गिरफ्तार

कानपुर : छात्रा से जबरन शादी करने व मनाही पर धमकी देने वाले छात्र गिरफ्तार

कानपुर । जनपद के आउटर थाना क्षेत्र सचेंडी में पुलिस ने पीएसआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को परेशान करने व शादी का दबाव बनाने के साथ धमकी देने वाले इंस्टिट्यूट के छात्र के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोप समुदाय विशेश के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव ने सोमवार को बताया कि कानपुर के सचेंडी आउटर थाना अंतर्गत परविंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पीएसआईटी) से बीटेक कर रही छात्रा ने इंस्टिट्यूट के छात्र पर आरोप लगाते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा था। छात्रा के मुताबिक, सिद्वार्थनगर जिले का रहने वाला मोहम्मद रियाज छात्रा को आए दिन परेशान करता है। यही नहीं उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने के साथ-साथ उसे भद्दे-भद्दे कमेंट करता है। उसके साथ शादी करने के लिए दबाव भी बना रहा है। जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

सीओ ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र रियाज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपित के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...