Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर का VIDEO: छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल नोचे, लोग बोले- पुष्पा झुकेगी नहीं..

कानपुर का VIDEO: छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल नोचे, लोग बोले- पुष्पा झुकेगी नहीं..

कानपुर में छात्राओं के मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियाे में दिख रहा है कि क्लासरूम में 3 छात्राएं एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट कर रहीं हैं। इसके बाद बाल पकड़कर सिर सीट पर लड़ा दिया। एक आवाज आ रही है। कोमल छोड़ दे। पूरी क्लास रूम खाली है।

30 सकेंड के इस वीडियो में मारपीट के साथ ही छात्राओं के आपस में गाली-गलौज की भी ऑडियो रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो किसने बनाकर वायरल किया, इसकी जानकारी भी नहीं हो पा रही है। मारपीट करने वाली लड़कियों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) का ड्रेस पहन रखा है।

इस वीडियो को लेकर DPS आजाद नगर के डायरेक्टर आलोक मिश्रा ने कहा, “मेरे स्कूल का यह वीडियो नहीं है। कानपुर के दूसरे DPS का है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो पुराना है।

सोशल मीडिया पर DPS की हो रही खिंचाई
बहरहाल इस वायरल वीडियो से कानपुर और DPS की जमकर खिंचाई हो रही है। कोई कह रहा है कि जन्माष्टमी पर दंगल चल रहा। किसी ने लिखा कि नाम कोमल है, लेकिन पुष्पा झुकेगी नहीं। इसी तरह के लोग अलग-अलग तरह से खिंचाई कर रहे हैं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...