Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर : उपद्रवियों पर एनएसए और गैंगस्टर की होगी कार्रवाई,चलेगा बुलडोजर

कानपुर : उपद्रवियों पर एनएसए और गैंगस्टर की होगी कार्रवाई,चलेगा बुलडोजर

उपद्रवियों पर एनएसए और गैंगस्टर की होगी कार्रवाई,चलेगा बुलडोजर।

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डेढ़ घंटे चली वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद देर रात शहर का पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला नई सड़क में उतर गया। सात कंपनी पीएसी,14 थानों की फोर्स,पीआरवी, डायल 112 ने नई सड़क को घेर लिया। नई सड़क,दादा मियां चौराहा, यतीमखाना, तलाक महल, बीडी मार्केट, पेंचबाग की सड़कों पर केवल खाकी वर्दी दिखी। अंदर की गलियों में पीएसी को तैनात किया गया था। सायरन और हूटरों की आवाज से सन्नाटा तोड़ती गाड़ियों के पीछे की रणनीति उपद्रवियों में खौफ पैदा करना था। शनिवार दोपहर को ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने नई सड़क से फ्लैग मार्च निकाला जो कई क्षेत्रों में घूमा। हालांकि क्षेत्र में तनाव बरकरार है। आमदिनों की तरह नई सड़क पर लोगों की आवाजाही कम रही,लेकिन लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

– हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर गिरफ्तार
कानपुर के नई सड़क में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना शनिवार दोपहर मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि कानपुर का माहौल खराब करने वालों पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर हिंसा के बाद हाशमी के साथ मुख्य आरोपी जावेद अहमद खान,मो.राहिन और मो.सूफियान को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, बवाल के बाद मुख्य आरोपी कानपुर छोड़कर भाग निकले थे। आरोपी जावेद एशियन वायस पोस्ट यूट्यूब चैनल चलाता है। जिसका ऑफिस लखनऊ के हजरतगंज में बनाया है। इसी सेफ हाउस में वो अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था। वहीं से उन्हें पकड़ा गया।

– हिंसा के 24 घंटे पहले की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही
पुलिस का कहना है कि कानपुर हिंसा में कई नेता जांच के दायरे में हैं। नेताओं ने सियासी लाभ लेने की साजिश रची थी। घटना के 24 घंटे पहले की कॉल डिटेल्स कुछ नेताओं की पुलिस खंगाल रही है। बुलडोजर की कार्रवाई के खौफ से गिरफ्तार लोग हिंसा के पीछे की वजह कबूल दे रहे हैं। उधर, अन्य इलाकों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। युवाओं के जमावड़े वाली जगह पर कुछ बवाल हुआ तो इसके जिम्मेदार थानेदार होंगे।
– हिंसा में शामिल लोगों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।

वहीं बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को परेड चौराहे पर हनुमान चालीसा पाठ कराने का आह्वान वापस ले लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी ने यह जानकारी दी। सुन्नी उलमा काउंसिल के महासचिव हाजी सलीस ने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना बंद करें। हिंसा के समय सपा विधायकों ने लोगों को क्यों नहीं समझाया।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...