Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुरः महिला को ब्लैकमेल करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुरः महिला को ब्लैकमेल करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुर । कल्यानपुर पुलिस ने शुक्रवार को छेड़छाड़ और ब्लैकमेल के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ दो माह पूर्व एक महिला ने तहरीर देते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि इंदिरानगर निवासी आरोपी शिक्षक पुनीत सिंह चंदेल ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान घर की महिला की फोटो खीच लिया था। वह उस फोटो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करने के साथ उससे जबरन छेड़छाड़ करता था।

पीड़ित महिला ने आज से करीब दो माह पहले पुनीत के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज कराया तो वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार को मिली एक सूचना के बाद पुलिस ने आराेपित को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...