कानपुर । कल्यानपुर पुलिस ने शुक्रवार को छेड़छाड़ और ब्लैकमेल के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ दो माह पूर्व एक महिला ने तहरीर देते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इंदिरानगर निवासी आरोपी शिक्षक पुनीत सिंह चंदेल ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान घर की महिला की फोटो खीच लिया था। वह उस फोटो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करने के साथ उससे जबरन छेड़छाड़ करता था।
पीड़ित महिला ने आज से करीब दो माह पहले पुनीत के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज कराया तो वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार को मिली एक सूचना के बाद पुलिस ने आराेपित को गिरफ्तार कर लिया।