Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कांग्रेस प्रदेश महासचिव और उनकी पत्नी समेत छह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस प्रदेश महासचिव और उनकी पत्नी समेत छह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए पूरा मामला

-अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सचिन चौधरी, गढ़ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी आभा चौधरी आदि पर भूखंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का है आरोप

मुरादाबाद (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश महासचिव व अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सचिन चौधरी, उनकी पत्नी व गढ़ विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आभा चौधरी समेत छह लोगों पर अमानत में खयानत, मारपीट और धमकाने के मामले में मंगलवार को अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-तीन ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में पीड़ित ने कांग्रेस नेता सहित सभी पर भूखंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

गलशहीद थाना क्षेत्र के निवासी शहजाद अहमद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके घर एक अगस्त 2016 को मोहल्ले का ही अकबर आया था। उसने खुद को आराध्यम इन्फ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स हेड बताया। 10 अगस्त को जब वह साइट देखने गया तो वहां कंपनी के मालिक सचिन चौधरी, उनकी पत्नी आभा चौधरी, मार्केटिंग हेड मोहित चौधरी मिले। उसे ई-ब्लॉक का साइट प्लान दिखाकर 36 महीने के अंदर विकसित करने की बात कही। आरोप है कि उसने अपने लिए पांच और छोटे भाई के लिए एक भूखंड खरीदा लेकिन पैसे लेने के बाद भी अब तक उसे भूखंड नहीं दिया गया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। मुकदमा अपराध संख्या 31681-2021 में कोर्ट ने थाना पाकबड़ा क्षेत्र के सुपरटेक निवासी कांग्रेस प्रदेश महासचिव व अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सचिन चौधरी, उनकी पत्नी व गढ़ विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आभा चौधरी के अलावा अकबर, मोहित पांडेय, संदीप और रिजवान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...