Breaking News

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर गैंगस्टर मुकदमे में उप्र सरकार को नोटिस, जानें पूरा मामला

लखनऊ (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में अजय राय की याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 15 जुलाई निहित की है।

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उनके ऊपर चल रहे गैंगस्टर मामले में इसी वर्ष 25 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आये फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अजय राय की ओर से गैंगस्टर के मुकदमे को समाप्त करने और निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की गयी है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर हुई सुनवाई में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर जवाब तो मांगा है, किन्तु निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दिया है।

बता दें कि अजय राय बीते कुछ समय से अपने ऊपर चल रहे गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Check Also

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश, बिजली गिरने से 14 की जान गई, खतरे के निशान पर नदियां

-मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश …