यूँ तो इंसान रात को सोते समय कई तरह के सपने देखता है. अब इनमे से कुछ सपने तो बहुत अच्छे होते है और कुछ बहुत अजीबोगरीब से होते है. वैसे सपनो के बारे में बहुत से लोगो का ये मानना है, कि सपनो की भी एक अलग दुनिया होती है. ऐसे में सपनो की इस दुनिया में कुछ भी हो सकता है. वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ तो जरूर होता है. यहाँ तक कि नींद में देखे जाने वाले ये सपने कई बार भविष्य का संकेत भी दे देते है. तो चलिए आज हम आपको सपनो से जुडी ऐसी ही कुछ विशेष बातों और संकेतो के बारे में बताते है.
१.सांप पकड़ना.. इस सपने के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में सांप पकड़ता है, तो उसे हर कार्य में सफलता जरूर मिलती है. इसके इलावा यदि व्यक्ति सपने में बार बार सांप पकडे तो उसे अधिक धन की प्राप्ति होती है.
२. दांतो का टूटना.. आपको बता दे कि दांतो का संबंध आत्मविश्वास से होता है. ऐसे में जो लोग अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद सजग होते है, उन्हें ही इस तरह के सपने दिखाई देते है. इसके इलावा यदि आपको लगे कि सामने वाला आपके बारे में अच्छा नहीं सोच रहा तब भी आपको ऐसे सपने आ सकते है.
३. स्वयं को हवा में उड़ते देखना.. इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति खुद को हवा में उड़ते देखता है, तो इसका मतलब ये है, कि वो जल्द ही किसी यात्रा पर जाने वाला है. इसके इलावा यदि हवा में उड़ता हुआ कोई पक्षी दिखे तो इसका मतलब ये है, कि उसे समाज में बहुत मान सम्मान मिलने वाला है.
४.देर होना या ट्रैन का छूटना.. इस सपने के अनुसार आपके किसी विशेष काम में गड़बड़ हो सकती है. इस गड़बड़ी की वजह से आप परेशान भी हो सकते है. इसके इलावा यदि आपको देर हो जाने के कारण ट्रैन छूटने का सपना दिखाई दे, तो यह आपकी किसी असफलता की तरफ इशारा करता है.
५. ऊंचाई से गिरना.. गौरतलब है, कि ऐसा सपना जीवन में गलत काम और असंतुष्टि की भावना की तरफ इशारा करता है. इसके अनुसार ऐसा हो सकता है, कि किसी गलत काम की वजह से आपको बार बार ऐसे सपने दिखाई दे रहे हो. ऐसे में सबसे पहले अपनी परेशानी की वजह ढूंढे और फिर उसका उपाय करे.
६. किसी व्यक्ति द्वारा पीछा करना.. इस सपने का मतलब ये है, कि आप किसी खास रिश्ते या स्थिति को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे है. मगर फिर भी आप उसके ख्याल से बाहर नहीं आ पा रहे है. ऐसे में समस्या से भागने की बजाय उसका सामना करे.
७. धोखा खाना अच्छा संकेत है.. इसके अनुसार यदि आप सपने में खुद को धोखा खाते हुए देखते है, तो इसका अर्थ ये है, कि जल्द ही आपकी किसी परेशानी का अंत होने वाला है. इसके इलावा इसका एक और मतलब ये भी है, कि आपको परेशान करने वाला व्यक्ति जल्द ही आपसे दूर जाने वाला है और आपको सुख मिलने वाला है.
८. समुन्द्र देखना.. गौरतलब है, कि सपने में समुन्द्र के देखने का मतलब ये है, कि जल्द ही आपकी किसी परेशानी का अंत होने वाला है. इसके साथ ही झरने में भीगने का दृश्य भी भविष्य में किसी अच्छी खबर की तरफ इशारा करता है. इसके इलावा यदि आपको गन्दा पानी दिखाई दे तो इसका मतलब ये है, कि आप किसी गलत संगत में फंस सकते है.
९. पानी दिखना.. यूँ तो सपने में पानी का दिखना बहुत आम सी बात है. ऐसे में यदि आप ठहरा हुआ पानी जैसे झील या तलाब देखते है, तो यह जीवन की एकरसता की तरफ इशारा करता है. वही नदी यानि गतिमान जल देखने का मतलब ये है, कि आपकी जिंदगी सकारात्मक दिशा की तरफ आगे बढ़ रही है.
१०. खुद की मृत्यु.. गौरतलब है, कि यदि आपको ऐसा कोई सपना आये तो घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है. दरअसल इस सपने का मतलब ये है, कि आप जीवन में आगे बढ़ेंगे और सफलता पाएंगे. इसके इलावा यदि आप अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार की मृत्यु का सपना देखते है तो इसका मतलब ये है, कि जल्द ही उसके जीवन में कुछ नया या अच्छा होने वाला है.