Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एसएसपी कार्यालय पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए फिर क्या हुआ…

एसएसपी कार्यालय पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए फिर क्या हुआ…

मेरठ । कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से केरोसीन की बोतल छीन ली। इसके बाद महिला को महिला थाने भेजा गया।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। अचानक ही उसने एक बोतल से केरोसिन का तेल खुद पर उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देखकर एसएसपी कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आ गए और महिला के हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली और महिला को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने महिला को महिला थाने भेज दिया।

वहां पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसका जंगेठी गांव के अभिषेक नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला तलाशुदा है, लेकिन अब युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया है। अब वह युवक के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहती है। इस प्रकरण के बाद महिला ने युवक के खिलाफ महिला थाने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...