Breaking News

एक बार फिर छात्रवृत्ति परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों की बल्ले-बल्ले…पढ़ाई के लिये अब हर महीने मिलेंगे…

पढ़ाई के लिये अब हर महीने मिलेंगे ₹1000 रुपये

जरवल/बहराइच। कक्षा आठवीं के छात्रों हेतु सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उ० प्र० द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर साल 12000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। जिले में आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा गत वर्ष 10 नवंबर 2024 को आयोजित हुई, जिसमें जरवल विकास खण्ड के सरकारी परिषदीय स्कूलों के होनहार छात्रों ने इस वर्ष भी सराहनीय प्रदर्शन दोहराते हुए शिक्षकों व अभिभावकों को खुश होने का अवसर दिया है। इस बारे में एआरपी मोहम्मद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम तालिका में पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की छात्रा राधिका वर्मा जनपद में तीसरी रैंक के साथ, संविलयन विद्यालय मीरपुर कोनिया से तीन छात्र अमित गुप्ता, पूर्वा, अनूप कुमार, उ० प्रा० विद्यालय तप्पेसिपाह से दो छात्र रोली, रामावती, पीएम श्री विद्यालय अटवा से सचिन, उ०प्रा० विद्यालय नासिरगंज से मोनू, तथा संविलयन विद्यालय जतौरा से रामू का चयन हुआ है।प्रतियोगी परीक्षा में विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के शानदार प्रदर्शन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद बहादुर सिंह ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए तैयारी कराने वाले शिक्षकों को भी इसका श्रेय दिया है।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …