Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एक्शन : मेरठ में अतीक अहमद का 42 लाख का मकान कुर्क, जानें क्या लगे हैं संगीन आरोप

एक्शन : मेरठ में अतीक अहमद का 42 लाख का मकान कुर्क, जानें क्या लगे हैं संगीन आरोप

मेरठ : कुख्यात अतीक अहमद पर मेरठ और मुरादाबाद में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें अधिकांश लूट, हत्या और रंगदारी के हैं. मुरादाबाद पुलिस ने अतीक अहमद पर शिकंजा कसने के लिए उसके 42 लाख रुपये के मकान को कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद मेरठ और मुरादाबाद जिलों में वारदात करता था. इन जिलों में ही उसने ​ठिकाने बनाए हुए थे.

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...