Breaking News

एक्शन : माफिया अतीक के एक और करीबी पर बढ़ी इनामी राशि, फरार चल रहा सपा नेता पप्पू गंजिया अब 50 हजार का इनामी

अतीक अहमद का बेहद करीबी सपा नेता पप्पू गंजिया पर प्रयागराज पुलिस ने ईनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये की दी है। पूर्व पार्षद पप्पू गंजिया उर्फ मो. जावेद पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और वह फरार चल रहा है।

हिस्ट्रीशीटर है पप्पू गंजिया, मकान हो चुका है कुर्क

यमुनानगर के नैनी कोतवाली समेत विभिन्न थानों में दर्ज ज्यादा मामलों में नामजद मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा है। उसके खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 257/2022 अंतर्गत धारा 386, 323, 504, 586 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज है। उस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इनाम की उस धनराशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र की गंजिया गांव निवासी मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली हिस्ट्रीशीटर है। वह नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, मुट्ठीगंज समेत विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले, धमकी, रंगदारी और भूमाफिया समेत कई मामलों में नामजद है। वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और पार्टी के कई बड़े नेताओं का करीबी है। वह प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ा है। उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने डीएम के आदेश पर अभी हाल ही में नैनी स्थित उसका आलीशान मकान भी कुर्क किया था।

सपा के कई बड़े नेताओं का करीबी है पप्पू गंजिया

पप्पू गंजिया नैनी कोतवाली औद्योगिक मुट्ठीगंज समेत विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले धमकी, रंगदारी समेत कई मामलों में नामजद है। वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है और पार्टी के कई बड़े नेताओं का करीबी है। वह प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ा है। उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था।

शहर से सटे नैनी के गंजिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर पप्पू गंजिया उर्फ मोहम्मद जावेद पर पहला मुकदमा 31 वर्ष पहले वर्ष 1989 में दर्ज हुआ था। यह मामला हत्या का था। इसके बाद पप्पू गंजिया के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे और वह अपराध करता रहा। सभी मामले नैनी थाने में ही लिखे गए हैं।

उस पर हत्या के पांच मामले दर्ज हैं। जबकि रंगदारी, धमकी, जानलेवा हमले के कई मामलों में उसके खिलाफ एफआइआर है। पुलिस के मुताबिक उस पर 19 मामले दर्ज हैं। उस पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। वह नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके गिरोह में दर्जन भर से अधिक सक्रिय सदस्य हैं।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …