Breaking News
Home / अपराध / एक्शन : फतेहपुर में जबरन धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश का खुलासा, 26 गिरफ्तार

एक्शन : फतेहपुर में जबरन धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश का खुलासा, 26 गिरफ्तार

फतेहपुर । जिले में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। 35 नामजद व 20 अज्ञात सहित 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 26 की गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

सदर कोतवाली पुलिस ने जबरन धर्म करवाने के मामले में 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री हिमांशू दीक्षित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि जिले में भोले-भाले हिंदुओं को जबरन छल-कपट के जरिए धर्मांतरण कराने का मामला समाने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। बीतें 40 दिनों से लगभग 90 हिंदुओं को हरिहगंज के चर्च इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में धर्म परिवर्तन कराने का काम चल रहा था। ये प्रकिया बीते 34 दिनों से चल रही थी। इस दौरान सभी हिंदुओं को बुलाया जाता और उन्हें ईसाई धर्म की विशेषताओं के बारे में बताया जा रहा था। बुलाए गए सभी लोगों को छल-कपट के साथ ही लालच और प्रलोभन भी दिया जाता था। सभी के सरकारी दस्तावेजों में नाम भी परिवर्तित कराने का सिलसिला जारी था। धर्मांतरण करने वाले इस गिरोह का सरगना एक दंपति है जो कि देहरादून के रहने वाला है। पति दाऊद मसीह अपनी पत्ती रत्ना दाऊद के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने में लगा था। यह काम करने वाले अधिकांश लोग मिशन हॉस्पिटल में रह कर इस काम को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने पूरे मामले में 10 महिलाओं को भी नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं, फिलहाल 26 आरोपियों को गिरफ्तार करते जेल भेजा जा चुका है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...